प्रतिनिधि, बंदगांव पश्चिमी सिंहभूम जिले के टेबो थाना पुलिस ने सोंगरा गांव में छापेमारी कर अफीम की खेती करने के आरोप में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों अफीम की खेती करते हुए पकड़े गये. पुलिस ने मौके से 200 ग्राम अफीम और खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार भी जब्त किये हैं. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने दी है. एसपी ने कहा कि जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत टेबो थाना पुलिस ने 19 फरवरी को सोंगरा गांव के पास हो रहे अफीम की खेती में चीरा लगाते हुये चार लोगों को देखा. पुलिस को देखते ही चारों भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ा. इसमें खूंटी जिले के मुरहू थाना के गुटिगढ़ा गांव निवासी सुनील ओड़ेया व एक 16 वर्षीय नाबालिग शामिल था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील ओड़िया को जेल भेज दिया तथा नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 फरवरी को टेबो थाना के सोंगरा गांव निवासी सुखराम कैता उर्फ सनिका कैता उर्फ सानिका कायता (22) को गिरफ्तार किया. उसे भी शुक्रवार को जेल भेज दिया है. एसपी ने कहा कि अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान जारी है. वहीं इस छापामारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक कुमार विनोद, टेबो थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष महतो, अनिल सिंह सहित टेबो थाना पुलिस और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है