23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : 3 जोड़ी ट्रेनें अप्रैल में हर रविवार व गुरुवार को रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में होगा विकास कार्य

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर व आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की 3 जोड़ी मेमू व एक्सप्रेस ट्रेनें अप्रैल माह में प्रत्येक रविवार व गुरुवार को रद्द रहेगी. जबकि 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें पुरुलिया व आद्रा में शॉट टर्मिनेट कर चलेगी. रेलवे ने यह अधिसूचना जारी की है.

6,13,20 व 27 अप्रैल को रद्द रहेगी18601/18602 टाटा-हटिया-टाटा एक्सप्रेस58023/58024 टाटा-बड़काखाना-टाटा पैसेंजर

68023/68024 झाड़ग्राम-पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू 10,17,14 अप्रैल व 1 मई (हर गुरुवार) को रद्द रहेगीपुरुलिया व आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी ये ट्रेनें

13511/13512 आसनसोल-टाटा-आसनसोल इंटरसीटी एक्सप्रेस पुरुलिया तक चलेगी और यहीं से खुलेगी (हर रविवार)13301/13302 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस आद्रा में समाप्त करेगी, यह ट्रेन आद्रा से खुलेगी (हर गुरुवार)

68055/68056 आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पुरुलिया में समाप्त करेगी, यह ट्रेन पुरुलिया से खुलेगी (हर गुरुवार)

चक्रधरपुर रेल मंडल : माल लदान से 13,128.92 करोड़ रुपये की आय अर्जित की

चक्रधरपुर. वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल लदान से चक्रधरपुर रेल मंडल को कुल राजस्व 13,128.92 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. चक्रधरपुर रेल मंडल ने वर्ष 2024-25 में 154.70 मिलियन टन रिकॉड माल लदान किया. चक्रधरपुर रेल मंडल ने माल लदान में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. रेल मंडल के आंकड़ों के मुताबिक रेल मंडल ने कोयला लदान में 38 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि समेत कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. इसके अलावे गैर-माल ढुलाई आय में 21.87 प्रतिशत की वृद्धि रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel