चक्रधरपुर. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी के नेतृत्व में शनिवार और रविवार को चक्रधरपुर-सोनुआ-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान रविवार को अवैध रूप से बालू लदे 2 ट्रैक्टर और 2 हाइवा बिना वैध खनन चालान के पकड़े गए. इन वाहनों के चालक परिवहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज को प्रस्तुत नहीं कर सका. तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को जब्त कर सोनुआ थाना के हवाले कर दिया. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ये वाहन चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती इलाकों से अवैध रूप से बालू उठाव कर मुख्य मार्ग के रास्ते बाजारों और निर्माण स्थलों तक ले जा रहे थे. इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से ही यह अभियान चलाया गया. इससे पहले शनिवार रात में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया. शनिवार को टोकलो मार्ग से 2 ट्रैक्टर और सोनुआ मुख्य मार्ग से 1 ट्रैक्टर अवैध बालू लदे पकड़े गये थे. सभी वाहनों पर उचित कार्रवाई के लिए चक्रधरपुर थाना में जमा करा दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि अवैध खनन एवं बालू परिवहन में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह के अवैध कार्यों पर रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी और जांच अभियान जारी रहेगा. प्रशासन ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि वे अवैध खनन या बालू परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है