मझगांव. मझगांव प्रखंड की खड़पोस पंचायत के पांडुवाबुरु नाला में लघु सिंचाई प्रमंडल की ओर से 55 लाख रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा. विधायक निरल पूर्ति ने इसका शिलान्यास शनिवार को किया. साथ ही अंगरपदा पंचायत के बालीबंध गांव में किसानों के बीच सोलर पंप का वितरण किया. इस मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि मझगांव प्रखंड में सिंचाई सुविधा की काफी जरूरत है. जरूरत के अनुसार चेकडैम और तालाब का निर्माण किया जा रहा है. इससे किसानों को समय पर पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि पांडुवाबुरु नाला में पूरे साल हल्का पानी बहते रहता है. इसी को देखते हुए स्थानीय लोगों की मांग के अनुसार चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है. इससे किसानों को खेती के लिए सिंचाई की सुविधा मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि सिंचाई के साथ किसान चेकडैम में मछली पालन कर आय का श्रोत बढ़ा सकते हैं. मत्स्य विभाग की ओर से केज कल्चर से मछली पालन का अच्छा अवसर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के लिए धान, गेहूं, मोटा अनाज, सब्जी, मछली पालन, मुर्गी, बत्तख पालन के लिए मदद को तैयार है.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, जिप सदस्य पूनम जेराई, जिप सदस्य लंकेश्वर तामसोय, बीडीओ विजय तिर्की, कृषि पदाधिकारी सिरफ बास्के, बीटीएम जेम्स सलिल होनहागा, मुखिया चंद्रिका नायक, मुखिया सोना सिंह पिंगुवा व झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश पिंगुवा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है