चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के टोटों थाना अंतर्गत वनग्राम सरजोमबुरु और जिंकीइकीर के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने जिंकीइकीर के पास जंगल में नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया. सुरक्षा बलों ने पुराने नक्सली डंप को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ बरामद विस्फोटक पदार्थ को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. इस अभियान में चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 197 बटालियन के जवान शामिल थे.
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई : एसपी
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोंटो थाना अंतर्गत जंगली पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके आलोक में 28 मार्च को जिंकीइकीर जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान नक्सली डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और अन्य सामग्री बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि संचालित नक्सली विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा.ये सामग्री हुई बरामद
तैयार आइइडी 28 पीस, डेटोनेटर 23 पीस, यूरिया 25 किलोग्राम, गन पाउडर 1 किलोग्राम, स्विच 50 पीस, कॉर्डेक्स वायर 250 मीटर, सेफ्टी फ्यूज 150 मीटर, सेंटेंक्स एक पीस व अन्य दैनिक उपयोग के सामान.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है