गुवा . पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम जिले के औद्योगिक क्षेत्र मेघाहातुबुरु में सुरक्षा तैयारियों को तेज कर दिया गया है. शनिवार को मेघालया गेस्ट हाउस में उच्च स्तरीय आपातकालीन बैठक हुई. यहां क्षेत्रीय विधि-व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. बैठक का मुख्य उद्देश्य हालात बिगड़ने या युद्ध की स्थिति में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, डर के माहौल रोकना और संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करना रहा. सभी एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय पर विशेष जोर दिया गया. सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस के साथ-साथ सेल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि वे सूचना तंत्र को चुस्त रखें, ताकि आपात स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जा सके. सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों को लेकर चौकसी बढ़ाने की बात कही. यह निर्देश दिया गया कि किसी भी संभावित मिसाइल, ड्रोन या हवाई हमले की आशंका को देखते हुए रिहायशी इलाकों में ब्लैकआउट की व्यवस्था तत्काल प्रभाव से तैयार रखें. इस विषय में नागरिकों को भी समय रहते सूचित कर अलर्ट करें. चिकित्सा विभाग, अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन से संबंधित एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है