चाईबासा.
चाईबासा में बाइपास सडक निर्माण में भूमि अधिग्रहण मामले को लेकर सिंहपोखरिया पहुंचे सदर अंचलाधिकारी से ग्रामीणों द्वारा नोकझोंक की गयी. जानकारी के अनुसार सीओ उपेंद्र कुमार जमीन अधिग्रहण के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करने सिंहपोखरिया गांव गये थे. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक करनी चाही. पर ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग किसी भी हाल में जमीन नहीं देंगे. गौरतलब है कि अंचलाधिकारी प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग 75 ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर सिंहपोखारिया मौजा के रैयतों और ग्रामीणों के साथ वार्ता करने गये थे. इसपर रैयतों ने सरकारी तंत्र की रवैये पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए और विरोध जताया. इस दौरान अंचलाधिकारी ने ग्रामीणों को काफी समझाने- बुझाने की कोशिश की, पर ग्रामीणों के विरोध के कारण उन्हें बिना बैठक किए लौट जाना पडा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है