23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : संगठन की कमियों को चिह्नित कर दूर करें, युवाओं को पार्टी से जोड़ें

भारंडिया में झामुमो का बंदगांव प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

बंदगांव.झामुमो की पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को बंदगांव प्रखंड के भारंडिया में झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के लिये संगठन ही सर्वोपरि है. यही हम सबकी ताकत है. संगठन के बल पर ही हम विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी आम जनता का विश्वास जीत कर फिर से झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रहे हैं. हम सभी को संगठन को और मजबूत बनाने की जरूरत है. जिन क्षेत्रों में हम कमजोर हुए हैं, उन क्षेत्र को चिह्नित कर वहां संगठन को मजबूत करना है. नये लोगों को पार्टी से जोड़ना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किये गये विकास कार्य को जन-जन पहुंचाना है.

कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं

सोनाराम. बैठक में बंदगांव प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर विधायक सुखराम उरांव व जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम की उपस्थिति में रायशुमारी की गयी. इस दौरान प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर आम सहमति बनी. जिला संयोजक प्रमुख श्री देवगम ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. पार्टी में हम जितना अधिक नये सदस्य जोड़ेंगे और कार्यकर्ता बनायेंगे, हम उतना ही अधिक मजबूत होंगे. जमीनी स्तर पर निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर आपस में बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ पार्टी संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान दुम्बी सुरीन ने विधायक सुखराम के समक्ष झामुमो ज्वाइन किया. विधायक ने फूलमाला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. ये थे मौजूद : मिथुन गागराई, दिनेश जेना, रामलाल मुंडा, रंजीत मंडल, लखन हेम्ब्रम, पीटर घनश्याम तियु, रघुनाथ तियु, प्रेम मुंडरी, अरूप चटर्जी, बाबूराम बानरा, सुनील लागुरी, पहलवान महतो, दुलाल सेन, श्री गोप, साधु बोदरा, शिवशंकर महतो, सोमा गागराई, मंगरा ओडिया, बाली सामाड, कीस्टो सिंह मुंडा, शंकर नायक, मनोज डांगिल,सुबास कालन्दी आदि.

जोनुवा में 62 लाख से बनेगा चेकडैम : विधायक

बंदगांव. प्रखंड की ओटार पंचायत स्थित जोनुवा गांव के समीप हुडाबुडांग नाला पर 62 लाख रुपये की लागत चेकडैम बनेगा. जिसका शिलान्यास विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को किया. यह चेकडैम का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया जायेगा. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि लंबे समय से इस चेकडैम के निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की थी. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से काफी संख्या में ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. चेकडैम के पानी से अगल-बगल के दर्जनों गांव समेत कई गांव के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगी. अब किसान यहां सालों भर खेती कर पायेंगे. उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा कि चेकडैम निर्माण में ग्रामीण भी सहयोग करें. जिससे समय पर वर्षा के पूर्व यहां चेकडैम बन सके.

चेकडैम से 30 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी

प्रमुख पीटर घनश्याम तियु ने कहा कि इस चेकडैम से 30 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी. इस चेकडैम के निर्माण से जोनुवा, हाईबुरू साई, तियु साई, सुरगनगुटू, मुंडा साई, बानरा साई समेत दर्जनों गांव के लोगों को खेती के लिये सालोंभर पानी मिलेगा. विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से यहां चैकडेम का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. यहां के किसानों सालों भर सब्जी समेत अन्य फसल उगा सकते हैं. शिलान्यास के पूर्व ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा से विधायक का स्वागत किया. ये थे मौजूद : झामुमो नेता दिनेश जेना, अरूप चटर्जी, सुबास कालन्दी, डिक्की मंडल, विनोद लोहार, अप्पू उर्फ विवेक कुमार, पीटर घनश्याम तियु, श्री गोप, कृष्ण चंद्र तियु, ग्राम मुंडा साधु चरण बोदरा, पहलवान महतो, श्रवण ठाकुर, लाल सिंह तियु, लोदो अगरिया आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel