गुवा.
योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए झामुमो के जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु ने गुवा क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है. कोल्हान में आयरन ओर की खदानें बंद हो जाने के कारण यहां के बेरोजगारों को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों पर निर्भर होना पड़ रहा है. लोगों को पलायन करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बंद खदानों को खुलवाने के लिए काफी प्रयासरत हैं, परंतु केंद्र सरकार इसे खोलना नहीं चाह रही है. खदानें खुलेंगी तो रोजगार बढ़ेगा. श्री देवगम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को आम लोगों तक इसका लाभ दिलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर इसकी जानकारी दी जा रही है. झामुमो का विस्तार करने के लिए 25 अप्रैल को चाईबासा में बैठक की गई थी. इस बैठक की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी गयी है. वहां से जो दिशा निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार पार्टी का विस्तार होगा. इस मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम, जिला सचिव राहुल आदित्य, केंद्रीय सदस्य अभिषेक सिंकु, रामा पांडे, वृंदावन गोप, मो तबारक, जयराम गोप व रितेश पाणिग्राही आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है