25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : बालश्रम मुक्त हुआ बेड़ाकेंदुदा, 103 बच्चे स्कूल भेजे गये

आनंदपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमिरता में एस्पायर संस्था ने कार्यक्रम आयोजित किया

आनंदपुर.उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमिरता परिसर में एस्पायर संस्था ने कार्यक्रम आयोजित कर बेड़ाकेंदुदा पंचायत को बालश्रम मुक्त पंचायत की घोषित किया. जानकारी के अनुसार, बेड़ाकेंदुदा पंचायत स्थित 12 गांव के 54 टोला में सर्वे कर 6 से 14 आयु वर्ग के 103 बच्चों को विद्यालय से जोड़ा गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया. इसके बाद आनंदपुर प्रखंड और पश्चिम सिंहभूम जिले को बालश्रम से मुक्त करने व सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में श्री माझी ने कहा कि बेड़ाकेंदुदा पंचायत के छात्र हाई स्कूल से वंचित नहीं रहेंगे. जल्द ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमिरता को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा. मौके पर जिप सदस्य विजय भेंगरा, प्रमुख दिलवर खाखा, मुखिया अनिल नायक, स्नेह तोपनो, सिबलन तोपनो, जॉनसन एक्का, रामप्रकाश सिंह, रंजीत तिर्की, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

डिंबुली में बनेगा चेकडैम, ग्रामीण होंगे लाभांवित : जगत

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के डिंबुली गांव के अरवाकोचा में विधायक जगत माझी ने लघु सिंचाई विभाग से बनने वाले चेकडैम का शिलान्यास किया. विधायक ने संवेदक से कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा. साथ ही ग्रामीणों से भी कहा कि वे कार्य की गुणवत्ता के प्रति सजग रहें. श्री माझी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी व उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी समेत अपने कार्यकर्ताओं को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इससे पूर्व विधायक श्री माझी ने मनोहरपुर के वन विश्रामागार में कार्यकर्ताओं संग बैठक की, जबकि नंदपुर में महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या भी सुनी. मौके पर संवेदक दीपक यादव, कनीय अभियंता आलोक कुमार, आशीष राय, गोलू तिवारी, राहुल यादव, बंधना उरांव, अजहर अली, मुकेश रजक, बंधना, चंचल रवानी, अशोक बंदा, अमर महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel