23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : तेज रफ्तार बाइक खेत में गिरी, युवक की मौत

चक्रधरपुर-टोकलो मार्ग के चार मोड़ के पास हुई दुर्घटना

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर-टोकलो मुख्य मार्ग पर चार मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक से गिरकर 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा बीती रात की है. मंगलवार सुबह स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर टोकलो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा. मृतक की पहचान बंदगांव प्रखंड की भालुपानी पंचायत अंतर्गत धतकीडीह गांव निवासी दिलीप बानरा के पुत्र राकेश बानरा (20) के रूप में हुई है.

दोस्तों के साथ दीदी के घर गया था

परिजनों के अनुसार राकेश सोमवार को झरझरा हाट बाजार गया था. बाजार से लौटते वक्त रास्ते में हतनातोडांग गांव के कुछ दोस्त मिल गए, जिन्होंने उसे अपनी दीदी के घर चलने को कहा. राकेश बाइक से दोस्तों के साथ हतनातोडांग चला गया. वापसी के दौरान चार मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में गिर गई. हादसे में राकेश को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी

घटना की जानकारी मिलते ही टोकलो थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. राकेश के पिता दिलीप बानरा ने बताया कि एक वर्ष पहले राकेश ने सीमा बानरा से शादी हुई थी. बेटे की असमय मौत से परिवार पूरी तरह सदमे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel