21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : 48 घंटे से ब्लैकआउट, नदी में स्नान कर रहे 95 छात्र

कोल्हान आवासीय विद्यालय. आंधी-बारिश के कारण संकट, 600 मीटर दूर चापाकल से पानी ला रहे छात्र

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर प्रखंड की चैनपुर पंचायत स्थित कोल्हान आवासीय विद्यालय मोजोडींबा में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो गया है, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत 95 विद्यार्थी नदी और चापाकल से पानी लाने को विवश हैं. गुरुवार शाम आयी तेज आंधी-तूफान के कारण पिछले 48 घंटे से बिजली गुल है, जिससे विद्यालय में जल संकट गहरा गया है.

बिजली आपूर्ति बाधित होने से डीप बोरिंग बंद, टंकी में पानी नहीं

बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण विद्यालय में लगी डीप बोरिंग पंप बंद हैं और टंकी में पानी नहीं है. इसके चलते विद्यार्थी संजय नदी में स्नान कर रहे हैं और करीब 600 मीटर दूर स्थित चापाकल से पीने और बर्तन धोने के लिए पानी ला रहे हैं. इस स्थिति से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है.

प्रशासन की लापरवाही से छात्रों की परेशानी बढ़ी

विद्यार्थी रोहित कुमार, रंजन कुमार, बिट्टू कुमार, अभिजीत आनंद, बंटी कुमार, शंकर कुमार, नीतीश ठाकुर, अभिषेक पटेल और सुदर्शन कुमार ने बताया कि छात्रावास में डीजी जेनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद उसे चालू नहीं किया जाता, जिससे बिजली गुल होने पर पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो जाती है.

पोष्टिक आहार के नाम पर केवल बिस्किट मिलता है

छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि छात्रावास में उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. पौष्टिक आहार के नाम पर केवल बिस्किट दिया जाता है, जबकि मेनू में दूध, दही और हॉर्लिक्स आदि शामिल है.

रात में जनरेटर नहीं चलने से कीड़े-मकोड़ों का डर

रात के समय जनरेटर नहीं चलने के कारण कीड़े-मकोड़ों और मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, जिससे विद्यार्थी बेहद परेशान रहते हैं. विद्यार्थियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता जतायी है, क्योंकि रात के समय छात्रावास से वार्डन गायब रहते हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel