– तस्वीर : 3 एम 9 में दुर्घटनाग्रस्त बस. आनंदपुर. रांची से मनोहरपुर आ रही श्री कृष्णा बस बेड़ाकेंदुदा घाटी (घाटबाजार) में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस में सवार तीन महिलाएं घायल हो गयीं. इनमें कुसुम कांता एक्का गोपीपुर, रंजना सुधा डोंगाकाटा, लक्ष्मी देवी बिरहुली शामिल हैं. कुसुम का दाहिना हाथ कट गया है. दो अन्य को सिर और कंधे में चोट आयी है. घायलों का प्राथमिक उपचार बेड़ाकेंदुदा के डॉ जुनुल पूर्ति के क्लिनिक में कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बस में सवार तीन व्यक्ति, बस कंडक्टर व खलासी को हल्की चोट आयी है. बस चालक शेखर ने बताया कि घाटी में ढलान पर ब्रेक पाइप फट गया. बस बचाने के क्रम में सड़क पर पलट गयी. सूचना पाकर आनंदपुर पुलिस पहुंची. घायलों को उपचार के लिए भेजा. बस के खलासी ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है