23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

west singhbhum news: पीएलएफआइ एरिया कमांडर लंबू का दाहिना हाथ था आशिक

बंदगांव : कटुआ गांव के फुलझड़ी नदी के पास 2 मार्च की रात दो शव मिलने का मामला, पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के सदस्य थे दोनों आरोपी

बंदगांव.पश्चिम सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र के कटुआ गांव के फुलझड़ी नदी के पास 2 मार्च की रात पुलिस को दो अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजा. दोनों शवों की पहचान परबेल सांडी पूर्ति और आशिक तांती के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया है कि दोनों पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के सदस्य हैं. दोनों पर जिले के विभिन्न थानों में कई उग्रवादी घटना को अंजाम देने का मामला भी दर्ज है.

एरिया कमांडर के मारे जाने पर बिखरा संगठन

पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या उसी के पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के लोगों ने ही आपसी प्रतिद्वंद्वी में की है. पीएलएफआइ उग्रवादी के एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ लंबू उर्फ टीरा बोदरा के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद संगठन बिखर गया था. इसी को लेकर एरिया कमांडर बनने के लिए पीएलएफआइ में होड़ मची थी. बताया जाता है कि लंबू का दाहिना हाथ आशिक तांती अपना अधिकार जमा रहा था. लेकिन पीएलएफआइ के गोपाल नामक उग्रवादी को यह पसंद नहीं थी. यही कारण है कि रविवार की रात आशिक और परबेल के बीच जम कर लड़ाई हुई. जिसमें एक की मौत हो गयी. बाद में अपने सहयोगी की मौत को देखकर गोपाल ने उसे भी मार दिया. बरहाल पुलिस पूरे मामले के जांच पड़ताल कर रही है.

आपसी लड़ाई मौत का कारण बनी

सूत्रों के अनुसार, पीएलएफआइ उग्रवादी परबेल सांडी पूर्ति का ख़ौफ़ बंदगांव में काफी था. ग्रामीणों के अनुसार, परबेल सांडी पूर्ति किसी के साथ भी मारपीट करता था. कई बार वह बंदगांव बाजार में भी लेवी के लिये डंडे से पिटाई की थी. इस घटना के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसे कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वह बचता रहा.अंत में आपसी लड़ाई में ही मौत का कारण बन गयी.

पीएलएफआइ का गढ़ रहा है बंदगांव

पश्चिमी सिंहभूम जिले का बंदगांव और खूंटी जिला का मुरहू पीएलएफआइ उग्रवादियों का गढ़ रहा है. नक्सली संगठन से अलग होकर पीएलएफआइ उग्रवादी अपना संगठन बनाकर चला रहे थे. धीरे-धीरे पुलिस पीएलएफआइ उग्रवादियों को मार गिरायी. जबकि कई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पिछले कई दिनों से नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी रखा है. अब तक दर्जनों नक्सलियों को पुलिस या तो मार गिराये हैं या गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. मगर इन सब के बावजूद भी नक्सली गतिविधि खत्म नहीं हुई हैं. सूत्रों के अनुसार, बंदगांव प्रखंड में पीएलएफआइ संगठन द्वारा व्यवसाइयों, ठेकेदारों व सरकारी कामों में लवी वसूलने का कार्य किया जाता है. लेवी की मोटी रकम पाने को लेकर संगठन का हर सदस्य एरिया कमांडर बनना चाहता है. जिसे लेकर दो नक्सलियों की हत्या हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel