23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे के सौदागरों के खिलाफ चाईबासा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ से अधिक का डोडा जब्त

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 2100 किलो डोडा जब्त किया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने टोबो थाना क्षेत्र के चाकी नदी किनारे 2100 किलो डोडा बरामद हुआ है. दरअसल ये डोडा तस्करी करने के लिए जंगल की झाड़ियों में छिपा कर रखा गया था. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ टोबो थाना में मामला दर्ज किया है.

क्या कहा पुलिस ने

बरामद हुए डोडा के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस मादक द्रव्य पदार्थ संबंधी कारोबारियों से निपटने के लिए लगातार छापेमारी की जाती रही है. 1 जून 2024 को गुप्त सूचना पर टोबो थाना अंतर्गत परैया से करीब एक किलोमीटर दक्षिण दिशा में चाकी नदी के किनारे से अवैध डोडा (पोस्ता का छिलका) का तस्करी के उद्देश्य से भंडारण किया गया है. पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार एक छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद छापामारी दल ने आवश्यक कार्रवाई के लिए चाकी नदी के किनारे चेंकिग अभियान चलाया गया. इसी दौरान चेंकिंग के क्रम में ग्राम परैया के पास जंगल झाड़ियों के बीच चाकी नदी के किनारे 83 प्लास्टिक के बोरे में डोडा बरामद किया गया.

तीन करोड़ से अधिक है कीमत

बताया जा रहा है कि बरामद डोडा की अनुमानित मूल्य तीन करोड़ 15 लाख रूपये है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में टेबो थाना में 2 जून 2024 को 15(सी) द 25 एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गयी है. इस मामले में पुलिस ने अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. अज्ञात अपराधिकयों के विरूद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा नसीले पदार्थों की इतनी बड़ी खेप का पकड़े जाना पुलिस की बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है.

Also Read : चाईबासा : लू से कुमारडुंगी के प्रभारी प्रधानाध्यापक की मौत

Also Read : चाईबासा : डोडा-पोस्ता की तस्करी के दो दोषियों को 10-10 साल की सजा

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel