23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : 10वीं में सीकेपी का आशीष शाह बना जिला का टॉपर

डेटा साइंटिस्ट में करियर बनना चाहता है आशीष

चक्रधरपुर.

सत्र 2024-25 के सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया के 179 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें सभी उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा. विद्यालय में आशीष शाह 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा. इसने अंग्रेजी में 95 अंक, हिंदी में 89 अंक, गणित में 99 अंक, विज्ञान में 98 अंक, सामाजिक विज्ञान में 99 अंक एवं आईटी में 99 अंक प्राप्त किया. प्रगति कुमारी 96.8% अंक लाकर द्वितीय टॉपर एवं ऋषा ज्योतिषी 95.02% अंक लाकर तृतीय टॉपर रही. विद्यालय के निदेशक बीके हिंदवार ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी.

डेटा साइंटिस्ट में करियर बनना चाहता है आशीष

सीबीएसई10वीं बोर्ड में मधुसूदन पब्लिक स्कूल चक्रधरपुर से सफल होने वाले आशीष साह भविष्य में डाटा साइंटिस्ट बनना चाहता है. आशीष ने 98.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर नहीं, बल्कि जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. उसे गणित में 99 और विज्ञान में 98 अंक मिले हैं. आशीष के पिता राम प्रकाश साह चक्रधरपुर के झुमका मोहल्ला में रहते हैं. आशीष बताता है कि जिस दिन उसने दसवीं में नामांकन कराया, उसी दिन से लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करना शुरू कर दिया. मम्मी पापा कभी भी उसे अच्छे अंक लाने या रिजल्ट बेहतर करने का दबाव नहीं दिए. आशीष ने हमेशा शिक्षकों की बातों को माना. वह अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक, माता-पिता और अच्छे सहपाठियों को दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel