26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : पूरी होने से पहले सड़क में आयी दरार, पूर्व सीएम ने लगायी फटकार

पूरी होने से पहले सड़क में आयी दरार, पूर्व सीएम ने लगायी फटकार

गुवा. गुवा सेल जनरल ऑफिस से नुइया फॉरेस्ट चेकनाका तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क बन रही है. इसें गड़बड़ी का आरोप लगे हैं. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को गुवा स्थित अपने आवास पर इंजीनियर दुर्लभ बांदो सुरीन व मुंशी शुक्ला को डीपीआर के साथ बुलाया. शरी कोड़ा ने डीपीआर के अनुसार कार्य नहीं होने पर इंजीनियर व मुंशी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि डीपीआर से कार्य होना चाहिए, अन्यथा एक भी बिल पास होने नहीं दिया जायेगा. ज्ञात हो कि जनता की लगातार शिकायत पर शुक्रवार की रात सड़क का निरीक्षण करने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पहुंचे थे. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख नाराजगी जतायी. मधु कोड़ा ने बताया कि अभी निर्माण पूरा भी नहीं हुआ है. कई जगहों पर सड़क पर दरार दिखने लगी है. पुल-पुलिया की सतह समतल नहीं है. यह सड़क काफी संघर्ष व लंबे प्रयासों के बाद तीन साल पहले स्वीकृत हुई थी. पहले इस सड़क पर चलना बेहद मुश्किल था. हमने जनता की मांग को सरकार तक पहुंचाया. परियोजना को स्वीकृति मिली. पूर्व मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सड़क जनता के टैक्स के पैसे से बन रही है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. तय मानकों के अनुरूप कार्य नहीं हुआ, तो इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की जायेगी. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel