23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : पूर्वोत्तर राज्यों की सांस्कृतिक झलक, दर्शक मंत्रमुग्ध

चाईबासा के सिंहभूम फुटबॉल एसोसिएशन मैदान में लोक कला और परंपराओं से कोल्हान वासी हुए रूबरू, कोल्हान आयुक्त हुए शामिल

चाईबासा. सिंहभूम फुटबॉल एसोसिएशन मैदान में मंगलवार को पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता की ओर से पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की कला-संस्कृति का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केशरी ने किया. उस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मनोरंजन है, बल्कि पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों की कला-संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा, खान-पान से सबों को अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हम इस बात से अवगत हैं कि भारत विविधताओं से भरा संपूर्ण राष्ट्र है. अनेकता में एकता वाले इस राष्ट्र की कला संस्कृति पर हम सबको गर्व है. हम गजेडसीसी ,संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार को इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने कोल्हान वासियों को पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों की कला संस्कृति से रूबरू कराने का अवसर प्रदान किया. अवर मंडलीय आयुक्त ने कहा कि अन्य राज्यों की कला संस्कृति का अवलोकन कर हम अपना आकलन कर सकते हैं. वेशभूषा, खान पान अलग होने के बावजूद भी हमलोग एक हैं. पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज रत्न चौथे ने कहा कि भारतीय संस्कृति की विशेषता ही अनेकता में एकता है. पूर्वोत्तर राज्यों की 8 राज्यों की श्रृंखला की कला संस्कृति से आज हम परिचित हुए. उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक पूर्वोत्तर राज्यों के अवलोकन से अपरिचित हैं, वे सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन में आकर पूर्वोत्तर भारत की कला संस्कृति का आनंद ले सकते हैं. इस मौके पर संदीप अनुराग टोपनो. गुरु तपन कुमार पटनायक सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे. रात 9:00 बजे तक चले इस कार्यक्रम में त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और असम के कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया, इसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel