23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : जैंतगढ़ में आंधी- बारिश से क्षति, 30 घंटे से बिजली गुल

लगभग 80 किमी की रफ्तार से चली हवा

जैंतगढ़.

जैंतगढ़ में बुधवार देर शाम आंधी-पानी से भारी तबाही हुई. कई जगह पर बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. गुमटीनुमा दुकानें गिर गयीं. बिजली गायब हो गयी. बुधवार को दिन भर मौसम साफ रहने के बाद देर शाम अचानक काफी तेज हवा चलने लगी. देखते ही देखते तेज हवा आंधी में तब्दील हो गयी. चारों तरफ से घूम-घूम कर लगभग 80 किमी की रफ्तार से तेज हवा के साथ तेज गर्जन और भरी वर्षा होने लगी. दो घंटे तक तेज हवा और गरज के साथ तेज वर्षा होती रही. आंधी और बारिश की जबरदस्त कहर से लोग घरों में डरे-सहमे और दुबके रहे, जबकि बाहरी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कई जगहों पर पेड़ गिरने से परेशानी

इस आंधी पानी में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गये. खूंटियापादा माध्यमिक विद्यालय परिसर में जामुन का बड़ा पेड़ गिर गया. उस समय स्कूल में छुट्टी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ. जैंतगढ़ में एक मुर्गा फॉर्म की छत उड़ गयी. जैंतगढ़ पेट्रोल पंप के निकट कई छोटे-छोटे होटल की छत उड़ गयी. सबसे अधिक नुकसान चंपुआ में हुआ. कई बड़े-बड़े आम के पेड़ गिर गये, जिससे रास्ता जाम हो गया. हालांकि तुरंत पेड़ को काट कर हटा लिया गया. इस आंधी ने दो घंटे में ही जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया.

हवा शुरू होते ही गुल हो गयी बिजली

हवा शुरू होते ही बिजली गुल हो गयी. शाम चार बजे से बिजली गुल हुई जो तीस घंटे बाद भी बहल नहीं हो पायी. लोगों के घर में लगे इन्वर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गयी है. लोग अंधेरे में हैं. बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति व्यवस्था भी ठप रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel