27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum news : साप्ताहिक हाट को निकले बुजुर्ग का मिला शव

आनंदपुर : सिर पर गहरे जख्म व नजदीक में शौचालय के सोकपिट पर मिले खून के निशान

आनंदपुर.आनंदपुर प्रखंड के साप्ताहिक मंगलवार हाट में बने सार्वजनिक शौचालय के पीछे बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान आनंदपुर थाना क्षेत्र के बुरुइचिंडा निवासी सुकरा लोमगा (60) के रूप में हुई. सूचना पर घटनास्थल पहुंची आनंदपुर पुलिस ने शव का मुआयना किया. इस दौरान शव के सिर पर गहरे जख्म व नजदीक में शौचालय के सोकपिट पर सहित अन्य तीन जगहों पर खून के निशान मिले. पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने किसी तरह की लड़ाई, झगड़ा, जमीन विवाद आदि से इनकार किया. मृतक की बड़ी बेटी जैतून लोमगा के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.

पिताजी दामाद के साथ गये थे साप्ताहिक हाट : बेटी

मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि पिता जी अपने दामाद विजय कोनगाड़ी के साथ मंगलवार को साप्ताहिक हाट आनंदपुर आये थे. विजय बाजार से सामग्री खरीदकर 2 बजे बुरुइचिंडा चला गया. उसके बाद वह दो साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए बैंगलोर रवाना हो गया. पिता जी रात को घर नहीं लौटे, तो हमलोगों ने आसपास से जानकारी ली, लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह दोनों बेटियां भालुडुंगरी अपने मामा को जानकारी देने आयीं, तो पुलिस से उन्हें घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी ने विजय और उसके साथी से फोन पर बात की और आनंदपुर से जाने की विस्तृत जानकारी ली. मृतक के दो बेटे हैं, जो गोवा में मजदूरी करते हैं.

कोट

नशे की हालत में मृतक के सिर के सोकपिट के ढक्कन के कोने से टकराने व घायल स्थिति में इधर-उधर होने के कारण खून बिखरे होने की आशंका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.-प्रिंस झा, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel