आनंदपुर.आनंदपुर प्रखंड के साप्ताहिक मंगलवार हाट में बने सार्वजनिक शौचालय के पीछे बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. मृतक की पहचान आनंदपुर थाना क्षेत्र के बुरुइचिंडा निवासी सुकरा लोमगा (60) के रूप में हुई. सूचना पर घटनास्थल पहुंची आनंदपुर पुलिस ने शव का मुआयना किया. इस दौरान शव के सिर पर गहरे जख्म व नजदीक में शौचालय के सोकपिट पर सहित अन्य तीन जगहों पर खून के निशान मिले. पुलिस ने आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने किसी तरह की लड़ाई, झगड़ा, जमीन विवाद आदि से इनकार किया. मृतक की बड़ी बेटी जैतून लोमगा के बयान पर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.
पिताजी दामाद के साथ गये थे साप्ताहिक हाट : बेटी
मृतक की छोटी बेटी ने बताया कि पिता जी अपने दामाद विजय कोनगाड़ी के साथ मंगलवार को साप्ताहिक हाट आनंदपुर आये थे. विजय बाजार से सामग्री खरीदकर 2 बजे बुरुइचिंडा चला गया. उसके बाद वह दो साथियों के साथ मजदूरी करने के लिए बैंगलोर रवाना हो गया. पिता जी रात को घर नहीं लौटे, तो हमलोगों ने आसपास से जानकारी ली, लेकिन कहीं पता नहीं चला. बुधवार सुबह दोनों बेटियां भालुडुंगरी अपने मामा को जानकारी देने आयीं, तो पुलिस से उन्हें घटना की जानकारी मिली. थाना प्रभारी ने विजय और उसके साथी से फोन पर बात की और आनंदपुर से जाने की विस्तृत जानकारी ली. मृतक के दो बेटे हैं, जो गोवा में मजदूरी करते हैं.
कोट
नशे की हालत में मृतक के सिर के सोकपिट के ढक्कन के कोने से टकराने व घायल स्थिति में इधर-उधर होने के कारण खून बिखरे होने की आशंका है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.-प्रिंस झा, थाना प्रभारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है