चक्रधरपुर.
आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन में नागपुर के सुजातानगर निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी एकनाथ प्रमोद गवांडे (60) की हार्टअटैक से मौत हो गयी. वह अपनी पत्नी सीमा गवांडे और नौ वर्षीय पुत्री सुप्रिया गवांडे के साथ नागपुर से हावड़ा जा रहे थे. वह अपने परिवार के साथ एसी-2 बोगी में सफर कर रहे थे. सफर के दौरान राउरकेला स्टेशन के समीप उनकी तबीयत बिगड़ गयी. उनकी पत्नी ने टीटीई को जानकारी दी. उन्होंने चक्रधरपुर स्टेशन में चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की. इससे पहले यात्री का चक्रधरपुर में इलाज हो पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. एकनाथ गवांडे की मौत चक्रधरपुर आने से पहले ही हो चुकी थी. ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर चिकित्सक ने यात्री की जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना रेल पुलिस व आरपीएफ को दी गयी. इसके बाद जीआरपी ने यात्री के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पति की मौत के बाद उनकी पत्नी व बच्चे सदमे में हैं. घटना रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है. सीमा गवांडे ने बताया कि उनका पति एकनाथ प्रमोद गवांडे इतवारी रेलवे स्टेशन में शंटिंग मास्टर थे. जनवरी में वह रेलवे से सेवानिवृत्त हो गये थे. वह हाइब्लड प्रेशर के मरीज थे. जीआरपी प्रभारी सोहैल खान ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. वे चक्रधरपुर आ रहे हैं. मालूम रहे कि 30 अप्रैल को अहमदाबाद-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में भिलाई के व्यवसायी मो रफीक की मौत हो गयी थी. वह ट्रेन के स्लिपर कोच में दुर्ग से राउरकेला तक सफर कर रहा था. एक सप्ताह के अंदर दो यात्रियों की मौत ट्रेन में हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है