चक्रधरपुर. चक्रधरपुर थाना में रामनवमी को लेकर थाना प्रभारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुयी. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव के अलावे काफी संख्या में रामनवमी आखाड़ा समिति के सदस्य शामिल हुए. इसमें तमाम के सदस्यों ने अपने-अपने अखाड़ा से संबंधित समस्याओं को रखा. वहीं केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों ने कई मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान अखाड़ा स्थलों की साफ सफाई, जिस जिस मार्ग से जुलूस गुजरता है, उस सड़क की मरम्मति, तार को हटाने, पवन चौक में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था करने समेत कई समस्याओं को प्रशासनिक पदाधिकारियों के समक्ष रखा गया. एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने कहा कि रामनवमी सोहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनायें. अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे. किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचना देंगे.
त्योहार से पूर्व समस्याओं का होगा समाधान : एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि त्योहार से पूर्व सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा. अनुमंडल प्रशासन तमाम अखाड़ों का निरीक्षण कर समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास करेगा. रामनवमी हर्षोल्लास से मनायें. विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा. विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है