चिरिया.चिरिया सेल अधीन टाउनशिप के बाजार हाता मार्केट बस्ती में इन दिनों गंदगी और बजबजाती नालियों के कारण यहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है. पूरे इलाके में चारों ओर कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. यहां सालों से साफ-सफाई के अभाव में नालियां जाम होकर बजबजा रही हैं और नालियों का गंदा पानी घर व अन्यत्र जगहों पर बह रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस संंबंध में सेल प्रबंधन से लेकर स्थानीय प्रतिनिधि से कई बार मौखिक व लिखित रूप से नालियों की सफाई को लेकर गुहार लगायी गयी, बावजूद कोई पहल नहीं हुई. इस संबंध में बस्ती की महिलाओं ने एकजुट होकर थाना में शिकायत काे लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके साथ महिलाओं ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी महिलाएं सेल गेट के समक्ष धरना में बैठ जायेंगी.
क्या कहती हैं महिलाएं
बस्ती अब रहने लायक नहीं है, मगर अन्य घर नहीं होने के कारण मजबूरी में यहां रहना पड़ रहा है. रिश्तेदार जब घर आते हैं, तो शर्म महसूस होती है.-सुनीता कुमारी नायकसेल कंपनी का क्षेत्र होने की वजह से उसका दायित्व है कि अन्य बस्ती की तरह हम लोगों की बस्ती को भी सफाई करा दे. लेकिन इस ओर पहल नहीं हो रही है.-पार्वती टूटीघर से नजदीक नाली में इतना कचरा भर गया है कि घर से आवाजाही के समय मुंह में कपड़ा लपेट कर आना जाना पड़ता है. कई सालों से सफाई नहीं हुई है.
-द्रौपदी दासमार्केट स्थल चिरिया का मुख्य स्थान है. यहां साप्ताहिक बाजार लगता है. सैकड़ों लोग खरीद-बिक्री के लिए यहां आते हैं. मार्केट की सफाई नहीं होना दुर्भाग्य की बात है.-सूरजमणि मुंडाबस्ती के हर तीसरे घर का एक सदस्य मलेरिया से पीड़ित है. इसका मुख्य कारण नियमित सफाई न होना है. सेल प्रबंधन सौतेला व्यवहार कर रहा है.
-रेशमी नागडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है