चक्रधरपुर. चक्रधरपुर डिवीजन में रेल पटरी पर किये जा रहे कार्यों को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. कोलकाता मुख्यालय से जारी सूचना के मुताबिक रद्द संबंधी जारी आदेश में आठ ट्रेनें शामिल है. लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू (68043/68044) को 27 फरवरी को रद्द किया है. हटिया-राउरकेला पैसेंजर (58659) 26 व 27 को रद्द रहेगी. राउरकेला-हटिया पैसेंजर (58660) 27 और 28 फरवरी को रद्द रहेगी. हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस (18175/18176) 26 और 27 फरवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 26 और 27 फरवरी को रद्द रहेगी. बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर (18114) 25, 26 और 27 फरवरी को रद्द रहेगी. टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110) 25 और 26 को रद्द रहेगी. बिरमित्रापुर-बरसाउन-बिरमित्रापुर पैसेंजर ( 58151/58152) 27 को नहीं चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है