मझगांव. मझगांव के प्लस टू स्कूल सभागार में बुधवार को स्कूल रुआर कार्यक्रम के तहत कार्यशाला हुई. इसकी शुरुआत प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, जिप सदस्य पूनम जेराई, लंकेश्वर तामसोय, उप प्रमुख शबनम प्रवीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की, अंचलाधिकारी विजय हेमराज खलखो, बीपीओ किशोर सिंकु व मुखियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. जिप सदस्य पूनम जेराई ने कहा कि क्षेत्र के सभी अनांमाकित बच्चों का नामांकन स्कूल में सुनिश्चित करना है. आंगनबाड़ी से निकलने वाले बच्चों को निकटतम विद्यालय में नामांकन, 5 से 18 वर्ष तक बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करें. बच्चों की दैनिक उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर अपलोड, नियमित अनुश्रवण, नव नामांकित बच्चों का शत प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करना है. बीडीओ विजय रंजन तिर्की ने कहा कि क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय लायें. इसके लिए शिक्षक, जनप्रतिनिधि व अभिभावक मिलकर अभियान चलायें. सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है. कार्यशाला में शिक्षकों ने कहा कि प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज नहीं होने के कारण बच्चों के नामांकन में परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है