23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbum News : नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 पर केस दर्ज

चक्रधरपुर में बड़े पैमाने पर स्टिकर और शराब की बोतलें बरामद

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर पुलिस ने शहर के पंप रोड स्थित एक मकान में बुधवार रात में छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार की जा रही थी. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार रात में पंप रोड स्थित एक घर में छापामारी की. यहां से भारी मात्रा में नकली अवैध शराब जब्त किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब बनायी जा रही है. छापेमारी में शराब की बोतलें, स्टीकर, ढक्कन और भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने शंकर प्रधान, प्रमोद सिंह और सतेन्द्र ठाकुर पर मामला दर्ज किया है.

छापेमारी की खास बात यह रही कि फैक्ट्री में शराब की बोतलें के साथ-साथ सरकारी और ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर, ढक्कन और अन्य सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने बुधवार शाम में अचानक उस मकान पर छापा मारा. जैसे ही दरवाजा खोला गया, भीतर का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गये. कमरे में जगह-जगह ब्रांडेड शराब की बोतलें, नकली लेबल, सरकारी स्टीकर, ढक्कन और शराब निर्माण से जुड़ी तमाम सामग्री बिखरी पड़ी थी. पुलिस ने तुरंत सभी सामानों को जब्त कर थाने ले आयी. हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इससे स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी हुई या नहीं.

पहले भी नकली शराब की फैक्ट्रियों का हो चुका है खुलासा

चक्रधरपुर में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार नकली शराब बनाने की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो चुका है. फिर भी यह अवैध धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी सिंहभूम और उसके आसपास के इलाकों में नकली शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है. इससे माफिया लाखों की कमाई कर रहे हैं. यहां तक कि कई लाइसेंसी शराब दुकानों में भी नकली शराब बेची जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि नकली शराब का सेवन लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. अगर समय रहते इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में इसकी कीमत आम जनता को अपनी जान से चुकानी पड़ सकती है. अब देखना यह है कि प्रशासन इस बार कितनी सख्ती दिखाता है और इस गोरखधंधे में लिप्त असली गुनहगारों को कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है. पुलिस ने पूरे सामान को जब्त कर लिया है. इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है. चक्रधरपुर पुलिस ने कहा कि मामले में जल्द गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel