मनोहरपुर.मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हान वन प्रक्षेत्र अंतर्गत रोंगो गांव में सोमवार की देर शाम जंगली हाथी की चपेट में आने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये.घायल पिता का नाम बिरसा चेरोवा (35) और पुत्र का नाम सुमन चेरोवा (11) है. मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है. वहीं, वन विभाग ने तत्काल राहत के लिए घायल के परिजनों को 10 हजार रुपये प्रदान किया है. इसके साथ ही आगे मिलनेवाले मुआवजा राशि के लिए जरूरी कार्रवाई में जुट गया है.
महुआ खाते मवेशियों को भगाने गये थे पिता-पुत्र
जानकारी के मुताबिक, विगत सोमवार की देर शाम करीबन 7 बजे इनके घर के पास के महुआ के पेड़ के नीचे कुछ मवेशी गिरे हुए महुआ खा रहे थे, यह देख उन्हें भगाने के लिए पिता-पुत्र साथ निकले. तभी कहीं से भटकता हुआ एक हाथी आया और दोनों का आमना -सामना हो गया. तभी हाथी ने बिरसा को पैर से कुचल दिया और उसके बेटे को सूंड में लपेटकर फेंक दिया. शोर सुनकर घर और आसपास के लोग आये, तब तक हाथी भाग गया. घटना के बाद रात भर ये लोग साधन के अभाव में घर पर रहे, साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को मिली. उसके बाद विभाग के लोग मंगलवार की सुबह गांव गये और दोनों घायलों को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये.मनोहरपुर : दो घंटे में पागल कुत्ते ने 16 लोगों को काटा
मनोहरपुर. मनोहरपुर शहरी क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक पागल कुत्ते ने महज 2 घंटे के भीतर 16 से ज्यादा लोगों को काटकर घायल कर दिया. स्थिति ऐसी रही कि सीएचसी में मरीजों की लाइन लग गयी. चिकित्सक द्वारा सभी पीड़ित को इंजेक्शन देकर छुट्टी दे दी गयी. कुत्ते ने अंतिम में रोगों निवासी मानुएल चेरवा को केनरा बैंक के समीप काट दिया, जिससे आक्रोशित होकर मानुएल ने कुत्ते को अधमरा कर दिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कुत्ते ने जिन लोगों को अपना शिकार बनाया, उसमें इचापिड निवासी आयुष महतो (24), मणिपुर के ओम बलमुचू (16), मनोहरपुर निवासी संजू नाग(45), तमन्ना परवीन (26), अंजलि प्रजापति (11), ढुलू (30), टिया यादव (22), योगेश्वर दास (11),दीपक सिंह (55), परविंदर कुमार (18), वैशभ गुप्ता(18), नंदकिशोर महतो (30), सुसाना कुंडलना (20), सुरेश धनवार(12), पोलिना लुगुन (20) व मानुएल चेरवा शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है