27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरानी बनकर 5 साल से दिल्ली में रह रही थी झारखंड की महिला नक्सली रेणुका, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Female Naxalite Renuka Arrest From Delhi: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की महिला नक्सली को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है. इसकी उम्र महज 23 साल है. वह कई सालों से पहचान छिपाकर दिल्ली के पीतमपुरा में रह रही थी और दिल्ली-एनसीआर में नौकरानी का काम करती थी.

Female Naxalite Renuka Arrest From Delhi: झारखंड की महिला नक्सली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले की महिला नक्सली रेणुका (23) को दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया. वह फर्जी पहचान बताकर रह रही थी और मेड (घरेलू सहायिका) के तौर पर काम करती थी. पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि वह कोल्हान में हुए कई मुठभेड़ में वांछित थी. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आइपीसी), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

  • चाईबासा पुलिस के इनपुट पर दिल्ली पुलिस ने पीतमपुरा से किया गिरफ्तार
  • महिला नक्सली को लाने के लिए चाईबासा पुलिस की टीम दिल्ली रवाना
  • सोनुआ थाना में रेणुका के खिलाफ दर्ज हैं कई आपराधिक प्राथमिकियां
  • कुदाबुरु गांव की रेणुका 10 वर्ष की आयु में माओवादी गुट में शामिल हुई
  • फर्जी पहचान से नौकरानी बनकर वर्ष 2020-21 से दिल्ली में रह रही थी

रेणुका के विरुद्ध 26 मार्च 2023 को जारी हुआ था गैरजमानती वारंट

चाईबासा कोर्ट ने 26 मार्च 2023 को उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस टीम उसे लाने के लिए दिल्ली रवाना हो गयी है. सोनुआ थाना में महिला नक्सली के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने सहित गंभीर आरोपों के तहत कई प्राथमिकियां दर्ज हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरु गांव की है रेणुका

पुलिस के अनुसार, महिला नक्सली रेणुका पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुदाबुरु गांव की रहने वाली है. वह किसान परिवार से है और 10 वर्ष की आयु में ही मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) गुट में शामिल हो गयी थी. रेणुका कोल्हान के जंगलों में कमांडर रमेश के नेतृत्व में पांच साल तक गहन प्रशिक्षण ली. इस दौरान उसे इंसास राइफल, एसएलआर, एलएमजी, हथगोला और .303 राइफल जैसे आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया गया.

रेणुका पर दर्ज हैं ये मुकदमे

  • आपराधिक साजिश
  • हत्या का प्रयास
  • राज्य के खिलाफ युद्ध

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पोड़ाहाट और सोनुवा के मुठभेड़ में थी शामिल

वर्ष 2018 और 2020 के बीच हुए तीन मुठभेड़ में वह सक्रिय रूप से शामिल थी. 2010 में पोड़ाहाट, 2018 और 2020 में सोनुवा में हुई मुठभेड़ में शामिल थी. इन मुठभेड़ों के बाद गुट के नक्सली कमांडरों ने उसे दिल्ली चले जाने का निर्देश दिया था. वह 2020-21 में दिल्ली चली गयी.

पहचान बदलकर घरों में नौकरानी का काम करती थी रेणुका

दिल्ली में वह झूठी पहचान के आधार पर नोएडा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में घरेलू सहायिका के तौर पर काम रही थी और पीतमपुरा में रह रही थी. कई महीनों की निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के बाद दिल्ली अपराध शाखा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक माओवादी चरमपंथी की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली. पुलिस की टीम ने चार मार्च को महाराणा प्रताप एन्क्लेव, पीतमपुरा में छापेमारी की और रेणुका को गिरफ्तार किया. आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा.

महिला नक्सली रेणुका को पश्चिमी सिंहभूम पुलिस के इनपुट पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वर्ष 2021 से वह लापता थी. जानकारी मिली कि वह दिल्ली के आसपास रह रही है. जानकारी एकत्र कर उसे दिल्ली पुलिस से साझा किया गया. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो पायी. पश्चिमी सिंहभूम पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गयी है. जल्द ही उसे चाईबासा लाया जायेगा. पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हो सकता है. पूछताछ में पता चल पायेगा कि फरारी के दौरान उसे किस-किस ने सहयोग किया.

आशुतोष शेखर, एसपी, पश्चिमी सिंहभूम

इसे भी पढ़ें

Holi in Deoghar : बाबानगरी में 13 मार्च की रात को होगा हरिहर मिलन, यहां देखें समय

PHOTOS: ट्रक चालक की मौत के बाद गुस्साये लोगों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन, रोड जाम से बेहाल रहे लोग

Garhwa News: झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 2765 क्विंटल अनाज गायब

झारखंड को जल्द मिलेगा नेता प्रतिपक्ष, बीजेपी विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ के लक्ष्मण पर्यवेक्षक नियुक्त

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel