नोवामुंडी.
नोवामुंडी थाना से महज डेढ़ किमी दूर स्थित डुकासाई में बंद पड़ी नोवा मेटल फैक्ट्री की जमीन से बड़े पैमाने पर लौह अयस्क की चोरी माफियाओं द्वारा की जा रही है. यहां से ले जाकर हजारों टन लौह अयस्क ओडिशा में बेचा गया है. इसकी शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लौह अयस्क स्लैग लदे छह ट्रकों को पकड़कर नोवामुंडी थाना के सुपुर्द किया है. साथ ही इन ट्रकों के चालकों को भी पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है. थानाधिकारी नयन कुमार सिंह ने बताया कि आयरन स्लैग नोवा मेटल फैक्ट्री से चोरी करके ओडिशा ले जाया जा रहा था. हालांकि इनके कागजात वैध हैं, जिस कारण यह जांच का विषय है. श्री सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच-पड़ताल व आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी चाईबासा को पत्र लिखा गया है. जांच के उपरांत ही वास्तविकता का पता चल पायेगा. तब तक सभी छह ट्रकों और हिरासत में लिये गये चालकों को थाना में रखा जायेगा.बोकारो साइडिंग में भी मफियाओं ने हाथ साफ किया
नोवामुंडी तथा बड़ाजामदा क्षेत्रों में माफियाओं द्वारा वन भूमि, रैयती जमीन, गैर मजरूआ खास व आम जमीन पर बेरोक टोक लौह अयस्क का उत्खनन किया जा रहा है. बड़ाजामदा थाना क्षेत्र में कुल सात स्थानों व नोवामुंडी थाना क्षेत्र के लगभग नौ स्थानों पर लौह अयस्क का खनन व परिवहन खुलेआम जारी है. इधर, लौह अयस्क माफियाओं ने बोकारो साइडिंग के पांच नंबर प्लॉट पर झारखंड विधानसभा के विधायकों द्वारा जब्त लौह अयस्क से हजारों टन आयरन ओर चुरा लिये जाने की शिकायत मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है