23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : कोरोना काल में मजदूरों के साथ धरना-प्रदर्शन मामले में पूर्व मंत्री कोर्ट से बरी

चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में फैसला सुनाया, पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां ने लॉकडाउन में टाटा स्टील गेट पर सफाई कर्मियों संग किया था प्रदर्शन

चाईबासा. कोरोना काल में लॉकडाउन के समय टाटा स्टील के गेट पर मजदूरों के साथ धरना-प्रदर्शन के मामले में सोमवार को चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां को बरी कर दिया. उनके खिलाफ वर्ष 2020 में बिष्टुपुर (जमशेदपुर) थाना क्षेत्र में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज हुआ था. बताया गया था कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया था. इस संबंध में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. पूर्व मंत्री ने बताया कि में लॉकडाउन के समय मजदूरों के हक व अधिकार को लेकर टाटा स्टील कंपनी (टिस्को) गेट पर मजदूरों के साथ घेराव व धरना-प्रदर्शन हुआ था. मेरे नेतृत्व में कंपनी के सभी सफाई कर्मचारी कंपनी गेट के बाहर धरने पर बैठे थे. उनका आरोप था कि कंपनी प्रबंधन पूर्व के वर्क स्टैंडिंग ऑर्डर की अवहेलना करते हुए स्थानीय और मूलवासियों को स्थायी नियोजन से वंचित कर रही है. कंपनी प्रबंधन स्थायी प्रवृति के काम को ठेका कर्मचारियों से करा रही है. कोर्ट से बरी होने के बाद श्री भुइयां ने कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel