मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना के उंधन – जराइकेला मुख्य सड़क पर डुमिरता गांव के पास रविवार रात में हुए सड़क हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में अनीश कंडुलना (19), विष्णु चांपिया (20), विशाल लकड़ा (22) और करण करकेट्टा (24) शामिल है. चारों युवक मनोहरपुर के उरकिया गांव के रहने वाले हैं. घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक चारों रविवार की रात में एक ही स्कूटी से उरकिया से बरंगा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन ने स्कूटी में धक्का मारकर फरार हो गया. घटना से स्कूटी सड़क पर 10 फीट तक रगड़ाते चली गयी. इसमें चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मनोहरपुर सीएचसी में लाया गया. यहां चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सभी युवकों के सिर, हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है