26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : चक्रधरपुर के रेलवे लोको कॉलोनी में 28 से सजेगा मां शीतला का दरबार

चक्रधरपुर: इस बार 7 दिनों की पूजा होगी, 3 जून को विसर्जन, मां शीतला के सात रूपों के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर शहर के रेलवे लोको कॉलोनी स्थित श्रीश्री शीतला माता मंदिर में मंगलवार को राटा पूजा का आयोजन किया गया. पूजा एन श्रीनिवास व नित्यानंद पांडे ने विधिवत मंत्र उच्चारण कर माता शीतला को आमंत्रित किया गया. राटा पूजा पी शंकरन और पी साईं लक्ष्मी ने नियम के साथ की. पूजा में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. राटा पूजा के साथ ही 28 मई से शुरू होने वाली मां शीतला पूजा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. वहीं मां शीतला पूजा कमेटी लोको कॉलोनी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष 84वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी जायेगी. इसको लेकर भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी. वहीं इस वार पांच दिनों के बजाये 7 दिनों तक पूजा होगी. 28 मई से मां शीतला का दरबार सजेगा. 3 जून को विसर्जन होगा. पहले दिन रेलवे बटन लेक के समीप से मां शीतला की घटयात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालु माता शीतला के सात रूपों का दर्शन करेंगे. सदस्यों ने बताया कि राटा पूजा में शामिल महिलाओं ने मां शीतला का आह्वान किया. राटा पूजा के बाद ही पंडाल आदि का निर्माण होता है.

राटा पूजन के बाद बाहर नहीं जाते लोग

मान्यता है कि राटा पूजा के बाद पूजा स्थल के आसपास क्षेत्र के लोग एरिया छोड़ कर बाहर नहीं जाते हैं. यदि जाते भी हैं तो उन्हें शाम तक घर लौटना पड़ता है. इस मान्यता का सभी परिवार पालन करते हैं.

घट उठाने और माता की सेवा करने के लिए होगी लॉटरी

लोको कॉलोनी में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री माता शीतला पूजा 28 मई से शुरू होगी. पूजा में घट उठाने और माता की सेवा करने के लिए युवाओं का लॉटरी होगी. माता की सेवा करने वाले इच्छुक युवक श्री श्री माता शीतला पूजा समिति से संपर्क कर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं. इच्छुक युवा 27 मई तक समिति में नाम दर्ज कर सकते हैं. 27 मई की शाम मंदिर परिसर में ही लॉटरी होगी.

पूजा के आयोजन में इनकी अहम भूमिका रही

बी प्रभाकर राव, एस दिवाकर राव, गणपत राव, बी प्रशांत, आर भास्कर राव, कार्तिक पासवान, प्रसन्न रवानी, अमित रवानी, सी रोहित कुमार, दीपांकर कुमार, श्याम यादव, सी अप्पा राव, आर श्रीकांत राव, डी शशि, बी ओंकारनाथ, सी कामाक्षी, ए शिल्पा, आर लक्ष्मी, बी जया, आर शकुंतला आदि सदस्यों का योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel