27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकासित, सशक्त और स्वावलंबी समाज का करेंगे निर्माण : जय जगन्नाथ

चक्रधरपुर : पोड़ाहाट स्टेडियम में झारखंड पिछड़ी मोर्चा का महासम्मेलन आयोजित

– घर-घर सेवा पहुंचाने का काम करूंगी : दमयंती नाग

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडियम में रविवार को झारखंड पिछड़ी मोर्चा का महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें झारखंड पिछड़ी मोर्चा की प्रत्याशी दमयंती नाग ने कहा विधानसभा चुनाव में मुझे विजय दिलायें, मैं वादा करती हूं, घर-घर सेवा पहुंचाने का काम करूंगी. 2004 से समाजसेवी के रूप में काम कर रही हूं. चुनाव जीतने के बाद सभी समाज का विकास होगा. पति भी समाजसेवा करते थे. उन्हीं से मैंने समाजसेवा करना सीखा. झारखंड पिछड़ी मोर्चा की नीति से जुड़ी हूं और यह मुझे बहुत अच्छा लगा. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जय जगन्नाथ प्रधान की नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़कर समाज के लोगों की सेवा कर रही हूं. इससे पहले पोटका से रैली की शक्ल में दमयंती नाग, पिछड़ी मोर्चा के अध्यक्ष जय जगन्नाथ प्रधान, जिप सदस्य नयना देवी, युवा अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी समेत सैकड़ों समर्थक पोड़ाहाट स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान पोटका व चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के पास स्थित भगवान बिरसा मुंडा को माल्यार्पण कर नमन किया. महासम्मेलन में लोगों ने समाज को झारखंड पिछड़ी मोर्चा के उद्देश्य और नीति को जनता के बीच रखा. वहीं, झुमुर सम्राट संतोष कुमार महतो एंड टीम ने क्षेत्रीय भाषा में गीत प्रस्तुत कर लोगों को खूब झूमाया. मौके पर जिप सदस्य नायना देवी, मिथुन प्रधान, आदिकांत प्रधान, शिल्पा देवी आदि मौजूद थे.

छलने वाली पार्टियों को पराजित करेंगे : केंद्रीय अध्यक्ष

झारखंड पिछड़ी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जय जगन्नाथ प्रधान ने कहा कि विकास के लिए झारखंड पिछड़ी मोर्चा आगे आया है. हर बार चुनाव में झूठा वादा कर छला जाता है. प्रलोभन में लोग अपना कीमती वोट दे देते हैं. पंचायत चुनाव में झारखंड पिछड़ी मोर्चा को जनता ने सहयोग दिया. आने वाले विधानसभा चुनाव में सहयोग रहा, तो जनता को छलने वाली पार्टियों को पराजित करेंगे. विधानसभा चुनाव में दमयंती नाग प्रत्याशी के रूप में खड़ी होंगी. विधानसभा की विकास के लिए यह मंच तैयार किया गया है. जिला परिषद में दो बार जनता ने मुझ पर भरोसा किया. किसी के जनहित के काम में किसी से पैसे लिए, यह आरोप लगा दे तो पार्टी को भंग कर देंगे. आदिकांत षाड़ंगी के सहयोग से पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ क्षेत्र में विकासित, सशक्त और स्वावलंब समाज निर्माण किया जायेगा. बड़े पूंजीपतियों और ठेकेदारों को मंच से दूर रखा गया है. जनता से झूठे वादा कर धन कमाने का मकसद नहीं है. हर समाज को सशक्त करेंगे.

पोड़ाहाट वीरों की धरती है : प्रधान

यदुवंशी जागृत समाज के प्रेस प्रवक्ता सच्चिदानंद प्रधान ने कहा कि पोड़ाहाट वीरों की धरती है. इस भूमि की महिला दमयंती नाग प्रत्याशी हैं. क्षेत्र के अधिकांश गांव में पिछड़ी जाति रहती हैं. गांव आज भी पिछड़ा है. यहां से जीतकर प्रत्याशी विधानसभा जाते हैं. लेकिन यहां की समस्या को नहीं रख पाते हैं. किस तरह कार्य करना है वह बातें रखने में सक्षम नहीं हैं.

दमयंती को जीताकर ही दम लेंगे : षाड़ंगी

अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दमयंती झारखंड पिछड़ी मोर्चा से प्रत्याशी होंगी. उन्हें जीता कर ही दम लेंगे. सभी विपक्षी दल को चुनौती देते हैं, वे भी अपना प्रयास करें और हम भी मेहनत करेंगे. आपका सहयोग मिला, तो जीत निश्चित है. मैं कोई नेता नहीं हूं की भाषण दूं. मै काम करने वाला हूं और काम करूंगा. दमयंती नाग को जीत दिलाकर ही रहूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel