24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा : सर! समय पर नहीं मिला राशन, निदान करें

कमारहातु में हुई ग्रामसभा, सीओ से समाधान की गुहार

संवाददाता, चाईबासा

गांव स्तर की जो भी समस्याएं हैं, वह ग्राम सभा के माध्यम से ही हल किये जाएं. यह बातें सदर अंचलाधिकारी बुड़ाए सारु ने मंगलवार को कमारहातु में हुई ग्राम सभा में कहीं. सीओ ने कहा कि जमीन विवाद के संबंध में भी दो पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास ग्राम सभा और अंचल कार्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर हल किया जा सकता है. ग्रामीण मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में हुई इस ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित सीओ के समक्ष ग्रामीणों ने राशन डीलर की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा राशन समय पर नहीं मिलता है. जिस पर सीओ ने राशन डीलर की दुकान जाकर पूछताछ की. इस पर राशन डीलर ने कहा लाल कार्ड धारियों का आवंटन नहीं आया है. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र -बी के भवन निर्माण की जल्दी कराने की मांग की गयी. आंगनबाड़ी केंद्र -ए में रिक्त पड़े सेविका के पद के लिए नाम मांगे गये, जिसके लिए ग्राम के कई शिक्षित बहुओं ने अपना नाम दिया.

26 जून को ग्रामसभा में होगा सेविका का चयन

इधर, सीओ ने कहा सेविका का चयन 26 जून को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की उपस्थिति में ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा. बैठक में कहा गया कि मनरेगा योजना के तहत हो रहे कुआं खुदाई में काम कर रहे मजदूरों को समय पर मजदूरी मिले. हाल में अचानक आयी आंधी से उड़े छप्पर की मरम्मत के लिए मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए पीड़ित परिवारों से आवश्यक कागजात जल्द जमा करने की अपील की गयी.

बैठक में ये थे उपस्थित

मुखिया जुलियाना देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, सोमय देवगम, सामु देवगम, सिंगराय देवगम, मधुसूदन देवगम, तुलसी देवगम, जगदीश देवगम, सूरजा देवगम, सोनासिंह देवगम, सावित्री पाड़ेया, शिमलन देवगम, सुशीला देवगम, सीनी देवगम, शकुंतला देवगम, रानी देवगम, बालेमा देवगम आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel