नोवामुंडी
.नोवामुंडी के पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में 60 बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी शामिल हुए. उनके चरण धोकर तिलक लगाये गये. वहीं, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम शुरू किया. संचालन आरुषि सिन्हा ने किया. प्रधानाचार्या सीमा पालित, कार्यकारिणी प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष मालती लागुरी, कोटगढ़ शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य धनबहादुर लामा, हाटगम्हरिया शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाशंकर पांडे, जैंतगढ़ शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सर्वेश्वर प्रधान व उनके अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पण किया.
कार्यक्रम में पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने नृत्य, नाटक व गायन प्रस्तुत किया. वहीं दादा-दादी व नाना-नानी के मनोरंजन के लिए एक मिनट की प्रतियोगिता रखी गयी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरस्वती देवी को प्राप्त हुआ. वहीं, द्वितीय स्थान राम बारजो को प्राप्त हुआ. अतिथि परिचय प्राचार्या ने किया. प्राचार्या ने कहा कि दादा-दादी व नाना-नानी हमारे परिवार के अमूल्य रत्न है. उनके अभाव में परिवार को सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है. कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष मालती लागुरी ने अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन रेनु कुमारी सरदार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है