26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : केरा में ऐतिहासिक राजकीय मेला कल से

चक्रधरपुर. मेला को लेकर प्रशासन ने संचालन समिति के साथ की बैठक, विधि व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड की केरा पंचायत में आगामी 10 से 14 अप्रैल तक 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक राजकीय मेले का आयोजन किया जाएगा. विधि व्यवस्था और अन्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. यह बैठक केरा स्थित मैरिज हॉल में मेला संचालन समिति के सदस्यों के साथ संपन्न हुई.

11 से 14 अप्रैल तक भारी वाहनों की इंट्री पर रोक लगे

बैठक में बताया गया कि यह मेला झारखंड राज्य के अलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ से हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समिति ने बांझीकुसूम-झरझरा मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर 11 से 14 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाने की मांग प्रशासन से की है.

चेंजिंग रूम व वाहनों की पार्किंग की होगी व्यवस्था

मेले में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सामाजिक संस्थाओं की सहायता से की जा रही है. 13 अप्रैल को जलाभिषेक के अवसर पर महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि भीड़ को सुव्यवस्थित किया जा सके. मेला परिसर की साफ-सफाई, मंदिर मार्गों की मरम्मत तथा नदी की खुदाई जैसे कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं. इसके अलावा 8 से 10 घाटों का निर्माण और चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की जा रही है. श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो. मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस बल की तैनाती हर महत्वपूर्ण स्थान पर की जाएगी और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी. बैठक में डीएसपी शिवम प्रकाश, बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश कुमार सिंह सहित मेला संचालन समिति के संरक्षक कामाख्या प्रसाद साहू, सिद्धार्थ सिंहदेव, सचिव इंडिवर सिंहदेव, उपाध्यक्ष राजू साहू, सह सचिव अंशुमान त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अनादी साहू, सह कोषाध्यक्ष सागर नायक, रूपराज दास, बासु साहू, बाजु गोप, मिथिलेश पाथल, रोहित पति, रिंकू साहू, राजीव सिंहदेव, प्रियम भट्टाचार्य, अंकित पति समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel