मनोहरपुर. पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर प्रखंड के दीघा गांव में महिला ने अवैध संबंध के शक में अपने पति नोबेल मानकी (53) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात की है. सबसे बड़ी बात है कि पत्नी अपने पति की हत्या के बाद वह बगल में पूरी रात सोई रही. हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी मरियम मानकी (47) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना को लेकर मृतक के बेटे राजेश मानकी के बयान पर जराइकेला थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पत्नी को शक था कि उसके पति का किसी के साथ अवैध संबंध है. गुरुवार को दोनों ओडिशा के साप्ताहिक हाट गये थे. वहां पर दोनों ने शराब का सेवन किया. इसके बाद शाम में दोनों अपने घर आ गए. उसका बेटा किसी काम से बाहर गया था. वह रात में वहीं रुक गया. इधर घर आने पर पति और पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर विवाद शुरू हो गया. पत्नी द्वारा पूछे जाने पर नोबेल उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी बात पर मरियम को काफी गुस्सा आ गया. गुस्से में वह घर में रखी कुल्हाड़ी से पति पर वार कर दिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद नशे की हालत में मरियम को पता नहीं चला कि उसका पति मर गया है. वह पति के बगल में रातभर सोयी. शुक्रवार सुबह जब उसका बेटा राजेश मानकी घर लौटा, तो देखा कि उसके पिता खून से लथपथ मरे पड़े हैं. उसने अपनी मां से बात की. मां ने घटना की पूरी जानकारी दी. बेटे ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस निरीक्षक अवधेश प्रसाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है