23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : नोवामुंडी में आपसी विवाद में चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

रविवार आधी रात की घटना, सोमवार को पुलिस पहुंची, आरोपी ने कुछ समय पहले अपने बड़े भाई की पत्नी से विवाह किया था

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी थानांतर्गत मुगा दिधिया गांव में आपसी विवाद में पति ने चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना रविवार (नौ मार्च) रात करीब 10 से 11 बजे के बीच की है. पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी पति साबिचन बोबोंगा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला सुमित्रा बोंबोंगा (36) के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. उस समय आसपास के लोग सो रहे थे. आधी रात को जानकारी मिली कि साबिचन ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. सोमवार की सुबह ग्रामीण मुंडा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपनी भाभी से विवाह किया था. दरअसल, उसका बड़ा भाई काफी दिनों तक बाहर चला गया था. इस बीच आरोपी ने अपनी भाभी से शादी कर ली. इसके बाद दोनों एक साथ रह रहे थे.

किरीबुरु : पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये ग्रामीण के पेट में चाकू घोंपा, गंभीर

गुवा. किरीबुरु के चर्च हाटिंग निवासी चंद्रमोहन गोप ने नशे की हालत में मुर्गापाड़ा निवासी करण हेम्ब्रम पर चाकू से हमला कर दिया. घटना नौ मार्च की शाम करीब 5:30 बजे की है. घायल करण हेम्ब्रम ने बताया कि चंद्रमोहन गोप नशे में अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था. उसके हाथ में चाकू था. वह पत्नी पर हमला न कर दे, इस डर से मैं बीच-बचाव करने गया. इसी दौरान चंद्रमोहन ने चाकू से करण के पेट पर वार कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आरोपी चंद्रमोहन हेंब्रम की पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में था. जबरदस्ती घर के अंदर चलने की जिद कर रहा था. इसे लेकर झगड़ा करने लगा. इसी बीच करण बीच-बचाव करने आया, तो चंद्रमोहन ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, चंद्रमोहन और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता है. इसके पहले चंद्रमोहन ने दाउली से पत्नी पर हमला करने की कोशिश की थी. पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया था. सूचना मिलते ही किरीबुरु थाना प्रभारी मुनाजीर हसन ने आरोपी चंद्रमोहन गोप को गिरफ्तार कर लिया. घायल करण हेम्ब्रम को तत्काल किरीबुरु के सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार करण अब खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel