चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड का जामिद पंचायत भवन जर्जर हो चुका हैं. यह भवन 32 साल पहले बनाया गया था. काफी पुराना भवन होने के कारण पंचायत भवन की छत से प्लास्टर झड़कर गिर रहा है. प्लास्टर गिरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है. साथ ही बरसात में छत से पानी टपकता है. भवन का सही ढंग से रख-रखाव नहीं होने के कारण यह हाल हुआ है. इसी पंचायत भवन में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक समेत ग्रामीण जान जोखिम में डालकर विकास कार्य कर रहे हैं. पंचायत में कोई दूसरा भवन नहीं है, जिसमें पंचायत का काम हो सके. इसलिए जर्जर भवन में मुखिया, पंचायत सचिव रोजाना बैठकर काम का निपटारा करते हैं. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि हरिश मुंडा ने बताया कि जर्जर पंचायत भवन होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. इसलिए पंचायत भवन की मरम्मत के लिए पूर्व में मुखिया द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष को पत्राचार किया गया है. साथ ही इसको नये सिरे से बनाने की भी मांग की गयी है. दो साल बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मौक पर रितुन महतो, नंदलाल महतो, निरंजन महतो, परशुराम महतो, सुजीत महतो, ग्रामीण मुंडा, नागेश्वर महतो, नारायण महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है