Jharkhand Naxal: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)-झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में आज सोमवार को भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम हो गयी. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने टोकलो थाना क्षेत्र के कोटसोना एवं लांजी के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए 16 IED बम बरामद किए. प्रत्येक का वजन लगभग 02-02 किलोग्राम है. बरामद आईईडी बमों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, सरायकेला-खरसावां पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम शामिल थी.
भाकपा माओवादियों की साजिश फिर नाकाम
पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उग्रवादियों द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोकलो थाना एवं सरायकेला-खरसावां जिले के दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगली क्षेत्रों में गोला-बारूद छिपाकर रखा गया है, ताकि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया जा सके. इस सूचना के आलोक में टीम गठित कर सोमवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों को सफलता मिली.
ये भी पढ़ें: Good News: ‘शिबू सोरेन की तबीयत पहले से बेहतर’ JMM विधायकों से दिल्ली में बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
लगातार चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा एवं अन्य नक्सली अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा/कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, सीआरपीएफ एवं झारखंड जगुआर की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.