27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: पीएलएफआई का पूर्व सदस्य रिंकू साहू देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई के पूर्व सदस्य रिंकू साहू को देशी कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर कई मामले दर्ज हैं.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रिंकू साहू है. उसे देसी कट्टे के साथ पकड़ा गया है. पुलिस को कई मामलों में रिंकू की तलाश थी.

पीएलएफआई उग्रवादी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

आनंदपुर के मुंडा टोला में पूर्व पीएलएफआई उग्रवादी रिंकू साहू को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मुंडा टोला के विकास चांपिया के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी रिंकू की निशानदेही पर पुलिस ने मुंडा टोला के एक घर से देशी कट्टा बरामद किया है.

मुंडा टोला के विकास चांपिया की सूचना पर हुई रिंकू की गिरफ्तारी

पुलिस को पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर के मुंडा टोला के विकास चांपिया ने सूचना दी थी कि रिंकू साहू हथियार के साथ घूम रहा है. उसे डरा-धमका रहा है. पुलिस के पहुंचने पर रिंकू ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से उसे दबोच लिया गया. पूछताछ में रिंकू साहू ने बताया कि उसने विकास के घर में हथियार छुपा दिया है.

एरिया कमांडर आकाश साहू के साथ काम कर चुका है रिंकू साहू

रिंकू साहू जेल में बंद पीएलएफआई एरिया कमांडर आकाश साहू तथा सुजीत साहू उर्फ साहू जी के साथ काम कर चुका है. उसके खिलाफ आनंदपुर थाना में वर्ष 2016 में आर्म्स एक्ट, वर्ष 2017 में हत्या व आर्म्स एक्ट समेत 2 अलग-अलग मामले दर्ज हैं. इसके अलावा वर्ष 2021 में पश्चिमी सिंहभूम की सीमा से सटे सिमडेगा जिले के बानो थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट समेत कुल 4 मामले दर्ज हैं.

गोली मारने की धमकी देता था रिंकू

जमानत पर रिहा होने के बाद अक्सर रिंकू साहू लोगों को गोली मारने की धमकी देता था. पुलिस में कोई उसके खिलाफ शिकायत नहीं करता था, इसलिए पुलिस एक्शन नहीं ले पा रही थी. जनवरी 2023 में पुलिस की सख्ती के कारण वह प्रखंड क्षेत्र छोड़कर भाग गया था. अक्सर चोरी-छुपे गांव आता था. 18 मई को आनंदपुर में संकीर्तन यज्ञ के दौरान युवकों से उसका झगड़ा हुआ था. पुलिस के पहुंचने पर वह भाग गया. शनिवार को रिंकू ने एक युवक को मारने की धमकी दी. जैसे ही इसकी सूचना मिली, पुलिस सक्रिय हो गई. सोमवार को ग्रामीणों की सहायता से उसे गिरफ्तार किया गया.

रिंकू पर दर्ज मामले

  • आनंदपुर थाना कांड संख्या 13/16, दिनांक 05/09/16, धारा- 25(1B) (a)/26(1)/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • आनंदपुर थाना कांड संख्या10/17 दिनांक 11/07/17 धारा-302/34 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • आनंदपुर थाना कांड संख्या 21/17 दिनांक- 23/11/17 धारा-147/148/149/353/307/120(बी) भादवि, 25(1B) (a)/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट
  • जिला सिमडेगा, बानो (गिरदा ओपी) कांड संख्या- 41/21 दिनांक – 28/07/21, धारा-25(1B) (a)/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट

Also Read

Khunti Crime News: खूंटी से PLFI के 3 उग्रवादी गिरफ्तार, मुरहू मोबाइल लूट कांड में थे शामिल

पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, क्रशर संचालक से रंगदारी नहीं मिलने पर की थी आगजनी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel