28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

west singhbhum news:आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है कोल्हान, जनता को उनका हक मिलना चाहिए

कराइकेला में कार्यकर्ताओं के साथ अर्जुन मुंडा ने की बैठक

बंदगांव. रांची से आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का कराइकेला में सोमवार को भाजपाइयों ने भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष तीरथ जामुदा के नेतृत्व में स्वागत किया. मौके पर कराइकेला बाजार परिसर में अर्जुन मुंडा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भाजपा संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हों उसको चिह्नित करें और अवगत करायें, समस्याएं दूर की जायेंगी. उन्होंने कहा कोल्हान क्षेत्र जल, जंगल, जमीन तथा झारखंड आंदोलनकारियों का गढ़ रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए एवं लोगों को अधिकार दिलाने के लिए लोगों ने काफी संघर्ष किया है. हमारी कोशिश है कि इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो तथा जनता को उसका हक मिले. उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की व कहा कि आतंकवाद के समक्ष भारत न कभी झुका है न आगे झुकेगा. मौके पर भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष विवेक उर्फ बिट्टू मिश्रा, कराइकेला मंडल अध्यक्ष बीजू प्रमाणिक, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष हीरालाल खंडायत, ललित नारायण ठाकुर, मंगल बोदरा, केदार बानरा, साधु चरण बोदरा, अनिल मंडल,चतुर्भुज नायक समेत बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel