चक्रधरपुर.चक्रधरपुर कुदलीबाड़ी स्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज परिसर में शुक्रवार को 7वीं लैंप लाइटनिंग सह ओथ टेकिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य अतिथि सदर अस्पताल चाईबासा की एसीएमओ डाॅक्टर भारती मिंज, सदर अस्पताल चाईबासा की डाक्टर पॉलिना मुंडू ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कॉलेज की 80 एएनएम व जीएनएम की छात्राओं को कैप पहनाया गया. इसके बाद उन्हें कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलायी गयी.
मुख्य अतिथि डाॅ भारती मिंज ने कहा कि छात्राएं अपने कर्तव्य व दायित्व को ईमानदारी पूर्वक निभाएं. इसके साथ ही मरीजों की सेवा निष्ठा भाव से करें. कॉलेज प्रबंधक नरसिंह महतो ने छात्राओं को भविष्य में बेहतर करने को लेकर बड़ों व शिक्षकों का सम्मान करने को कहा. कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किया.ये थे मौजूद
कुचाई अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत कुमार मुर्मू, डाॅ सुनीता मार्डी, कॉलेज की प्राचार्य मीनू मीनाक्षी तिर्की, डाॅ गौरी शंकर महतो, कॉलेज प्रबंधक नरसिंह महतो, सूर्या नर्सिंग होम की डाॅ मंजू पॉल, डाॅ चांदनी कुमारी, डाॅ सुमन महतो, सिस्टर इंद्रा कुमारी, सीमा लकड़ा, सिस्टर नीलम, संत एंजेला हॉस्पिटल की सीनियर सिस्टर, सिस्टर कलिस्ता कुजूर, कारमेल स्कूल के प्रिंसिपल फ्रांसिस्का किस्पोट्टा, सिस्टर वेलेरिया, सिस्टर पुष्पा आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है