21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singbhum News : भूमि बैंक असंवैधानिक, रद्द करे सरकार : सुशील बारला

भूमि बैंक को रद्द करने की मांग पर सड़क पर उतरे ग्रामीण, धरना-प्रदर्शन कर अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आनंदपुर. गैरमजरुआ जमीन का सर्वे बंद करने तथा भूमि बैंक को रद्द करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया. राज्यपाल के नाम अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज का ज्ञापन सौंपा गया. भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा व ग्रामीण मुंडा की अगुवाई में ग्रामीणों का जुटान आनंदपुर बाजार टांड़ आम बागान में हुआ. आम बागान में बैठक के बाद ग्रामीणों ने आनंदपुर शहरी क्षेत्र होते हुए प्रखंड कार्यालय तक रैली निकाली. हाथ में बैनर और तख्ती लिए ग्रामीण भूमि सर्वे बंद कराने, भूमि बैंक रद्द करने तथा हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. प्रखंड कार्यालय गेट पर वक्ताओं ने रैली को संबोधित किया. धरना प्रदर्शन के बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम सीओ नाजिया अफरोज को ज्ञापन सौंपा. भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन ने भूमि बैंक को रद्द करने की बात कही थी, अभी तक भूमि बैंक को रद्द नहीं किया गया है. हेमंत सरकार हमारी सामाजिक और धार्मिक भूमि का सर्वे कर भूमि बैंक में डालना चाहती है ताकि उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराया जा सके. श्री बारला ने कहा कि पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में असंवैधानिक तरीके से भूमि का सर्वे कर ऑनलाइन इंट्री की जा रही है. इसके लिए हमें जाति, धर्म, राजनीति से ऊपर उठकर जमीन बचाने के लिए संघर्ष करना होगा. मौके पर अनिल भुइयां, बीरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel