चक्रधरपुर.
ग्राम देवी मां पाउड़ी को खुश करने के लिए सोमवार को भक्तों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति दिखाई. भक्त अपने आराध्य के प्रति आस्था का परिचय देते हुए कांटों पर भी चले. जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हुए इन भक्तों को देखकर सभी लोग उनकी भक्ति के कायल हो गये. शहर की पुरानीबस्ती संजय नदी किनारे स्थित मां पाउड़ी मंदिर में सोमवार को चैती मेला के अवसर पर भक्तों ने यह करतब दिखाये. मौके पर देहुरी चेमटा नायक व सुजीत नायक ने विधिवत मंत्रोच्चार कर अभिषेक किया. इसके बाद पूजा-अर्चना शुरू हुई. पूजा के दौरान देहुरी ने महाआरती की. चूल्हा का पूजन कर अग्नि प्रज्जवलित किया. इसके बाद नदी में स्नान करने के बाद दहकते अंगारों पर चलना शुरू किया. वहीं मां के तमाम भक्तों ने बारी-बारी से दहकते अंगारों पर चलकर एवं नंगे बदन कांटों पर लेटकर हठभक्ति की परीक्षा दी. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कहा जाता है कि इस अंगारों से होकर निकलने से मनुष्य के अंदर विद्यमान अहंकार रूपी राक्षस नष्ट हो जाता है. शरीर के समस्त प्रकार के रोग-पीड़ा भी समाप्त हो जाती है. इस मौके पर छऊ नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मेला में काफी संख्या में दुकानें लगी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है