गुवा संवाददाता: पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा में गुरुवार की शाम हुए तेज बारिश के दौरान वज्रपात (Lightning strike in Saranda) गिरने से सीआरपीएफ के दो और जगुआर के दो जवान घायल हो गए. इनमें से सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह शुक्रवार को इलाज के दौरान शहीद हो गए. एम प्रबो सिंह मणिपुर के रहने वाले थे, जिनकी पोस्टिंग कुछ महीने पहले ही झारखंड में हुई थी. अन्य घायलों में सहायक कमानडेंट सुबीर मंडल, जगुआर के एएसआई सुदेश और एएसआई चंदन हांसदा शामिल हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद नोवामुंडी स्थित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे थे जवान
जानकारी के अनुसार सारंडा के बालिबा स्थित सीआरपीएफ कैंप से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हुई. इस वक्त सुरक्षाबल की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी. ड्यूटी के क्रम में वज्रपात से सभी लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है की गुरुवार को सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और सुरक्षा बलों की अन्य टीम अभियान में निकली थी. इसी दौरान कैंप से करीबन डेढ़ किलोमीटर दूर सुरक्षा बलों की ड्यूटी के दौरान बारिश के बीच अचानक आसमान से बिजली गिरी, जिसकी चपेट में चारों आ गये. इसकी सूचना मिलते ही सेल किरीबुरु – मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार की सामग्री लेकर पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ घटनास्थल की ओर रवाना हुए. बताया जाता है कि घायलों को अत्यंत विकट परिस्थिति में कैंप से बाहर निकालना पड़ा. इधर, इसकी सूचना मिलते ही मनोहरपुर एसडीपीओ जयदीप लकड़ा समेत अन्य अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हुए. मालूम हो की बलिबा में सीआरपीएफ की 26 बटालियन का कैंप है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोल्हान डीआईजी ने की घटना की पुष्टि
वहीं, कोल्हान डीआईजी रतन चौथे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की इसमें सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एम पी सिंह, सहायक कमांडेंट सुबीर मंडल और जगुआर के एएसआई सुदेश व एएसआई चंदन हांसदा घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए नोवामुंडी ले जाया गया. सूत्रों के अनुसार द्वितीय कमान अधिकारी एमपी सिंह इलाज के दौरान शहीद हो गये.
इसे भी पढ़ें
Ranchi Drain Cleaning:रांची नगर निगम एक्शन मोड में, मॉनसून से पहले हर गली-मुहल्ले की होगी सफाई
Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी