गुवा. सेल गुवा खदान में मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर व अधिकारियों से पूर्व सीएम मधु कोड़ा मिले. उन्होंने प्रबंधन से बेरोजगारों की नियुक्ति, ठेका मजदूरों की स्थिति व सीएसआर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर बातचीत की. कोड़ा ने कहा कि बीते वर्ष मेघालया गेस्ट हाउस में सेल प्रबंधन, जिला प्रशासन और उनके बीच हुए त्रिपक्षीय वार्ता में जिन बिंदुओं पर सहमति बनी थी, उसे अब तक लागू नहीं किया गया है. कहा कि यह स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं के साथ छल है. कहा कि सहमति के अनुसार, जुलाई से गुवा खदान में समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू, स्किल्ड, सेमी स्किल्ड और हाई स्किल्ड श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप पारिश्रमिक देने की बात कही गयी थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. कहा कि यह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कोड़ा का आरोप-ठेका मजदूरों से पैसे ले रहे ठेकेदार:
कोड़ा ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को ठेका मजदूर के रूप में नियुक्त की जा रही है, उनसे ठेकेदार पैसे लिये जा रहे हैं. उन्होंने सीजीएम से ऐसे ठेकेदारों का लाइसेंस तत्काल रद्द करने की मांग की है. सीजीएम ने भरोसा दिलाया कि जिन ठेकेदारों पर अवैध वसूली के आरोप प्रमाणित होंगे तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि अगर बाहरी मजदूरों को लगाया गया तो स्थानीय लोग आंदोलन को बाध्य होंगे. वार्ता में यह सहमति भी बनी कि सेल के सेवानिवृत्त कर्मियों को कुछ शर्तों के साथ दो लाख रुपये अग्रिम भुगतान कर सेल के आवासों में रहने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है