26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : मां भगवती का दर्शन-पूजन कर मांगीं मन्नतें

केरा मंदिर में आस्था का सैलाब : सुबह 4 बजे से भक्तों की लगी कतार, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

चक्रधरपुर.

सिंहभूम का प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर केरा तथा मां पाउड़ी मंदिर में रविवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. केरा मंदिर में रविवार सुबह चार बजे से पूजा अर्चना शुरू हो गयी. मंदिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. केरा मंदिर में करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. केरा मंदिर में शाम तक लगी रही भीड़ केरा मंदिर में सुबह से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी. खासकर दोपहर में केरा मंदिर से ब्राह्मणी नदी तक दो कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने मां केरा का जलाभिषेक किया. भक्तों ने मंदिर पहुंचकर माता भगवती का दर्शन किये एवं जलाभिषेक कर अपनी मन्नतें मांगी. वहीं कुछ भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर भी माता के दरबार पहुंचकर जलाभिषेक किया. रात में हुआ छऊ नृत्य का आयोजन. केरा राजबाड़ी में शनिवार देर रात छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. वहीं रविवार रात में भी मां केरा मंदिर तथा पाउड़ी मंदिर में छऊ नृत्य का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ रात में मंदिर घट पहुंचने के बाद शुरू हुआ.

मां पाउड़ी मंदिर में मेलू पूजा का आयोजन

शहर की पुरानीबस्ती स्थित मां पाउड़ी मंदिर में रविवार को मेलू पूजा का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मां को जल चढ़ाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर मां के चरणों में जल चढ़ाने के लिए कतार में लगे रहे. श्रद्धालुओं ने मां पाउड़ी को जलाभिषेक कर सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की. मंदिर के पुजारी चेमटा नायक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 13 अप्रैल को मंदिर में मेलू पूजा की जाती है. इस पूजा में मां के सैकड़ों भक्त दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचते हैं. नदी में स्नान कर मां पाउड़ी को जलाभिषेक करते हैं.

केरा मंदिर के पास भव्य मेला का आयोजन

वहीं केरा मंदिर के पास भव्य मेला का आयोजन किया गया है. मेला में प्रसाद से लेकर खानपान की दुकानें, झूला और खिलौने की दुकानें सजी हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए केरा मंदिर संचालन समिति एवं मेला संचालन समिति द्वारा मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग की गयी है. साथ ही कई जगहों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई है. सोमवार को कालिका घट निकलने के बाद दोपहर में भोक्ता केरा मंदिर तथा पाउड़ी मंदिर में आग एवं कांटों पर चलकर हठभक्ति दिखायेंगे. इसे देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. इस मेला में बंगाल, बिहार, ओडिशा और कोल्हान के विभिन्न क्षेत्र से श्रद्धालु केरा मंदिर पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel