चक्रधरपुर. रेलवे अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष लाउंज एवं मेडिसिन काउंटर का काम पूरा हो गया. शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा की उपस्थिति में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के कार्यकारी समिति के सदस्य शिवजी शर्मा ने उद्घाटन किया. श्री शर्मा ने कहा कि चक्रधरपुर रेल अस्पताल की सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है. अब रेल कर्मचारियों को डायलिसिस व ब्लड के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है. ब्लड स्टोरेज, डायलिसिस सेंटर, थायराइड जांच की समुचित सुविधा है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मिश्रा ने कहा कि रेलवे अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा, उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. सीएमएस डॉ मिश्रा ने कहा कि असमर्थ वरिष्ठ रेलकर्मियों के घरों तक दवा पहुंचायी जायेगी. उन्हें रेलवे अस्पताल के दवा काउंटर में खड़ा होने की जरूरत नहीं है. वरिष्ठ नागरिकों को बार-बार दवा के लिए अस्पताल का चक्कर भी लगाना नहीं पड़ेगा. चिकित्सकों के पर्ची पर वरिष्ठ नागरिकों को एकमुश्त तीन माह की दवा दी जायेगी. इस अवसर पर चक्रधरपुर शाखा के रमाशंकर साहू, संजय पाठक, ओम प्रकाश सिंह, टाटानगर शाखा के गौतम विश्वास, एके सिंह, जेपी दास, जेबी सिंह, एस कार्तिकेय, नरेश प्रसाद, राहुल कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है