25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Singhbhum News : चापाकल की मरम्मत कार्य में तेजी लाएं अफसर : विधायक

चापाकल की मरम्मत कार्य में तेजी लाएं अफसर : विधायक

आनंदपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार आनंदपुर में विधायक जगत माझी ने समीक्षा बैठक कर विभाग के अधिकारी व कर्मियों को निर्देश दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज की उपस्थिति में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. विधायक ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कृषि के अलावा रोजगार सृजन और महिला स्वावलंबन की दिशा में खास फोकस करें, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. बिजली विभाग के सहायक अभियंता उपेंद्र कुमार को लाभुकों के घर मीटर लगाने, छुटे हुए गांव-टोला में जल्द बिजली सेवा शुरू करने, अंचल कार्यालय में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित मामलों को लंबित नहीं रखने की बात कही. विधायक ने कृषि पदाधिकारी नीरज कुमार को किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का आवेदन लेने, मॉडल कृषि गांव के चयन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं केसीसी लोन का लाभ के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने भालुडुंगरी में निर्मित कोल्ड स्टोर को शुरू करने, जेएसएलपीएस और कल्याण विभाग में समन्वय स्थापित कर कार्य करने, चापाकल की मरम्मत कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बाल विकास विभाग, 15 वें वित्त योजना, अबुआ आवास, बैंक आदि की समीक्षा कर कर्मियों को निर्देश दिया गया. मौके पर अजय कच्छप, सिलबीरयुस तिर्की, राजू सिंह समेत प्रखंड व अंचलकर्मी मौजूद थे.

जनता की समस्याओं से हुए अवगत

विधायक जगत माझी ने साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया, जहां दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक से सड़क, पेयजल, बिजली, पेंशन समेत अन्य समस्या को रखा और आवेदन सौंपा. कई आवेदन पर विधायक ने तत्काल संबंधित विभाग से संपर्क कर जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel